एशियन गेम्स 2023 में भारत को पुरुष टीम इवेंट में कांस्य पदक दिलाने वाले शॉटगन निशानेबाज अंगद वीर सिंह बाजवा ने कनाडा की नागरिकता स्वीकार कर ली है। अब वह आने वाले एशियन गेम्स में कनाडा की ओर से प्रतिस्पर्धा करते दिखेंगे। इस खबर की जानकारी अंगद ने खुद सोशल मीडिया पर साझा की।

एनआरएआई ने जारी किया एनओसी
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके अंगद को भारतीय राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन (एनआरएआई) ने नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) जारी कर दिया है। इसके चलते वह अब बिना किसी कानूनी या प्रशासनिक रुकावट के कनाडा की टीम के लिए खेल सकते हैं।

परिवार और व्यक्तिगत कारणों का रोल
अंगद ने नागरिकता बदलने के कारण का स्पष्ट विवरण नहीं दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका परिवार कनाडा में ही स्थायी रूप से निवास करता है, और उनके पिता गुरपाल हॉस्पिटैलिटी व्यवसाय चलाते हैं। एनआरएआई के सेक्रेटरी जनरल पवन सिंह ने कहा, “हमें उनका एनओसी आवेदन मिला था। हमने इसे मंजूरी दे दी, क्योंकि किसी भी खिलाड़ी को देश बदलने से रोकना संभव नहीं है। यह निश्चित रूप से फेडरेशन और देश के लिए नुकसान है, लेकिन हमारे पास अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की भरपाई करने की क्षमता है।”