भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी आज होने वाली थी, लेकिन अचानक स्वास्थ्य संबंधी समस्या के चलते इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया। मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने रविवार को इसकी जानकारी मीडिया को दी।
तुहिन मिश्रा के अनुसार, “आज सुबह मंधाना के पिता नाश्ता कर रहे थे, तभी उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। हमने कुछ समय इंतजार किया, लेकिन स्थिति बिगड़ती देख तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं।”
मंधाना अपने पिता के काफी करीब हैं और उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि शादी तब तक नहीं होगी जब तक उनके पिता पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाते। मैनेजर ने लोगों से अपील की है कि इस समय मंधाना और उनके परिवार की निजता का सम्मान किया जाए।
शादी महाराष्ट्र के सांगली में तय थी, लेकिन पिता की स्वास्थ्य समस्या के कारण समारोह स्थगित कर दिया गया है।