भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना 23 नवंबर को अपने बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के साथ सात फेरे लेंगी। स्मृति और पलाश पिछले छह साल से रिलेशनशिप में थे और अब अपने रिश्ते को शादी के जरिए नया मुकाम देने जा रहे हैं। स्मृति जहां क्रिकेट की दुनिया से जुड़ी हैं, वहीं उनके होने वाले पति पलाश फिल्म निर्माण से जुड़े हैं।
टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस शादी को लेकर अपडेट दिया। हरमनप्रीत ने क्रिकेटनेक्स्ट से बातचीत में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टीम की सभी खिलाड़ी स्मृति की शादी में शामिल होंगी। कप्तान ने यह भी कहा कि टीम के सदस्य एक-दूसरे की काफी याद करते हैं, और सीरीज या टूर्नामेंट खत्म होने के बाद सोचते हैं कि अगली मुलाकात कब होगी।
मौजूदा महिला क्रिकेट टीम में स्मृति मंधाना पहली खिलाड़ी होंगी जो शादी कर रही हैं। 23 नवंबर का दिन उनके लिए और भी खास बन जाएगा क्योंकि वे वर्ल्ड चैंपियन बनकर अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करेंगी। स्मृति मंधाना ने महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था और टीम की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही थीं।
स्मृति और पलाश की शादी में भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों के अलावा परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे, जिससे यह आयोजन क्रिकेट और फिल्म जगत के मिलन का भी प्रतीक बन जाएगा।