सांगली/मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुछाल की शादी की रस्में 23 नवंबर को आयोजित नहीं हो सकीं। इसकी मुख्य वजह स्मृति के पिता को अचानक माइनर हार्ट अटैक और पलाश मुछाल की एंजायटी की समस्या बताई जा रही है। परिवार ने शादी टलने के पीछे स्वास्थ्य संबंधी कारणों की पुष्टि की है और सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों को खारिज किया है।

स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को सांगली के सर्वहित अस्पताल से मंगलवार को छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों के अनुसार उनकी तबीयत अब स्थिर है और नियमित चेकअप की सलाह दी गई है। पलाश मुछाल फिलहाल मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत नियंत्रण में बताई जा रही है।

शादी की रस्में स्थगित होने के बाद स्मृति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हल्दी, महिला संगीत और सगाई के वीडियो हटा दिए। कई मेहमान, जो पहले से ही सांगली के फार्म हाउस में शामिल हुए थे, ने बताया कि अचानक शादी टलने की सूचना मिलने के बाद वे लौट गए।

हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ अफवाहें उड़ीं, जिसमें पलाश मुछाल को लेकर चर्चाएं की गईं, पर परिवार ने स्पष्ट किया कि इनका कोई आधार नहीं है। शादी टलने का कारण केवल स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति थी। अभी तक नए आयोजन की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।