रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लगातार तीसरी बार अपने घर पर हार मिली. पंजाब किंग्स ने 18 अप्रैल को उसे 11 गेंद रहते ही 5 विकेट से से हराया. RCB की इस करारी शिकस्त में बल्लेबाजों का बड़ी भूमिका रही. वो 14 ओवर में सिर्फ 95 रन ही बना सके. बेंगलुरु की पूरी बैटिंग लाइन अप ध्वस्त हो गई. कप्तान रजत पाटीदार (23 रन) और टिम डेविड (50 रन) ने किसी तरह टीम की लाज बचाई. इस लचर प्रदर्शन को देखकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बेंगलुरु के बल्लेबाजों पर जमकर निशाना साधा और मिडिल ऑर्डर को टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बताई.
कोहली, सॉल्ट, पाटीदार पर निर्भर RCB
वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज के शो पर मैच का विश्लेषण करते हुए RCB के मिडिल ऑर्डर को उसकी सबसे बड़ी कमजोरी बताई. उनका मानना है कि जितेश शर्मा, लियम लिविंगस्टन और क्रुणाल पंड्या ने अपनी बल्लेबाजी से काफी निराश किया है. वो किसी भी मैच में ठीक से योगदान नहीं दे रहे हैं, जिसकी वजह से बेंगलुरु ये हालत हुई है. सहवाग के मुताबिक RCB टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज विराट कोहली, फिल सॉल्ट और रजत पाटीदार पर जरूरत से ज्यादा निर्भर है. वहीं नीचले क्रम में टिम डेविड भी अच्छा काम कर रहे हैं. लेकिन जिस दिन ऊपर के तीनों बल्लेबाज फ्लॉप हुए हैं, उस दिन बेंगलुरु ने संघर्ष किया है. पंजाब के खिलाफ भी यही देखने को मिला.
‘ट्रॉफी जीतने के आसार नहीं हैं’
सहवाग ने कहा, “लिविंगस्टन दूसरे मैक्सवेल होंगे. जितेश शर्मा और क्रुणाल पंड्या ने भी कुछ नहीं किया. ऊपर से विकेट गिरने पर किसी एक को जिम्मेदारी तो लेनी होगी. टिम डेविड अच्छा खेल रहे हैं लेकिन उन्हें कम गेंद मिलती है. इन्हें ज्यादा गेंद मिलती है लेकिन वो आउट होकर चले जाते हैं. इन तीनों को लगातार बल्ले से योगदान देना होगा. तभी होमग्राउंड पर जीत मिलेगी. नहीं तो दुआ करनी होगी कि विराट कोहली और फिल सॉल्ट ही 15 ओवर खेलें और अंतिम के 5 ओवर में लप्पे मारकर रन बनाओ, जितने बन जाएं. लेकिन ये फिर ट्रॉफी जीतने वाले आसार नहीं है.”
रजत पाटीदार पर भड़के सहवाग
वीरेंद्र सहवाग इस दौरान RCB के कप्तान रजत पाटीदार पर भी भड़क गए. सहवाग ने कहा “उन्हें सोचना होगा कि वो घर पर क्यों नहीं जीत पा रहे हैं. उनसे कहां गलती हो रही है. ये कोई नहीं बात नहीं होती है कि हम इस बारे में नहीं सोच रहे हैं. आपको इसका हल निकालना होगा. आपकी गेंदबाजी मैच बनाकर दे रही है, लेकिन जहां आपकी बल्लेबाजी चल रही है, वहां चल नहीं रही है.”
बता दें बारिश की वजह से हुए 14 ओवर के खेल में RCB ने पहले 4 ओवर में 26 पर 3 विकेट गंवा दिए थे. वहीं 42 के स्कोर पर 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे. अंत में किसी तरह टिम डेविड 26 गेंद में 50 रन की पारी से लाज बचाई. बेंगलुरु ने 9 विकेट के नुकसान पर महज 95 रन बनाए. इस दौरान 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके.