भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने सर्जरी के बाद अपनी सेहत को लेकर राहत भरी जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा है कि उनकी तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को तिलक की मेडिकल स्थिति को लेकर अपडेट जारी करते हुए बताया था कि उनकी राजकोट में सर्जरी हुई है और अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है। बोर्ड के अनुसार तिलक शुक्रवार को हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।

पूरी तरह फिट होने के बाद ही वापसी
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा कि तिलक फिलहाल रिकवरी के दौर में हैं और पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद ही दोबारा ट्रेनिंग शुरू करेंगे। पहले वह शारीरिक अभ्यास में लौटेंगे और उसके बाद धीरे-धीरे बल्लेबाजी से जुड़ी गतिविधियां शुरू करेंगे।

23 वर्षीय तिलक विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान हैदराबाद टीम की ओर से खेल रहे थे। इसी दौरान नाश्ते के बाद उन्हें अचानक पेट में तेज दर्द महसूस हुआ। हालत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में एब्डॉमिनल समस्या सामने आई। मेडिकल टीम की सलाह पर बुधवार को उनकी सर्जरी की गई।

प्रशंसकों को दिया भरोसा
तिलक वर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने फैंस को संदेश दिया। उन्होंने लिखा कि सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए वह आभारी हैं और अब तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे।

न्यूजीलैंड सीरीज के शुरुआती मैचों से बाहर
तिलक की सेहत को देखते हुए भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से पहले झटका लगा है। खराब स्वास्थ्य के चलते वह शुरुआती तीन टी20 मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बीसीसीआई ने बताया है कि चौथे और पांचवें टी20 मैच के लिए उनकी उपलब्धता पर फैसला उनकी रिकवरी और ट्रेनिंग में वापसी के बाद किया जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये मुकाबले 28 और 31 जनवरी को खेले जाने हैं।