रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले के दौरान एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। कोहली टी20 क्रिकेट में 13000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। वह दुनिया के पांचवें ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने खेल के छोटे प्रारूप में इतने रन बनाए हैं।

17 रन बनाते ही हासिल की उपलब्धि
आरसीबी का सामना वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस के साथ हो रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच से पहले कोहली के टी20 में 12983 रन थे, लेकिन उन्होंने जैसे ही मुंबई के खिलाफ 17 रन पूरे किए वह 13000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए। कोहली से पहले टी20 में 13000 रन क्रिस गेल, एलेक्स हेल्स, शोएब मलिक और कीरोन पोलार्ड ने ही पूरे किए हैं।

टी20 क्रिकेट में 13000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ीरनपारी 
क्रिस गेल14,562381
एलेक्स हेल्स13,610474
शोएब मलिक13,557487
कीरोन पोलार्ड13,537594
विराट कोहली13,001*386

सबसे तेजी से 13000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज
कोहली सबसे तेजी से इस उपलब्धि पर पहुंचने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। कोहली ने 386वीं टी20 पारी में 13000 रन पूरे किए। उनसे आगे वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल हैं जो 381 पारियों में इस उपलब्धि तक पहुंचे थे। कोहली ने इस मामले में इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को पीछे छोड़ा। कोहली ने हेल्स से करीब 90 कम पारियों में 13000 रन पूरे किए।

2007 में टी20 में डेब्यू किया
आईपीएल 2024 के दौरान कोहली ने 12000 टी20 रन का आंकड़ा पार किया था और वह सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। इस मामले में भी गेल कोहली से आगे हैं जिन्होंने 360 पारियों में टी20 में 12000 रन पूरे किए थे। भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो कोहली के बाद रोहित शर्मा हैं जिन्होंने टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित के नाम 438 टी20 पारियों में 11851 रन हैं। कोहली ने तीन अप्रैल 2007 को दिल्ली के लिए खेलते हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था।