एमएस धोनी फिर संभालेंगे कमान? सीएसके के अगले मैच से पहले बड़ा बदलाव संभव!

आईपीएल की पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए यह सीजन अब तक उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम को शुरुआती तीन में से दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद, टीम को लगातार दो मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी।

अब अगले मैच में वापसी करना सीएसके के लिए बेहद जरूरी हो गया है, लेकिन इसी बीच टीम की कप्तानी में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। खबरों के मुताबिक, एमएस धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाल सकते हैं। हालांकि, यह बदलाव सिर्फ टीम के प्रदर्शन को लेकर नहीं, बल्कि ऋतुराज गायकवाड़ की संभावित चोट के कारण हो सकता है। यदि ऋतुराज अगला मैच नहीं खेलते, तो धोनी कप्तानी की जिम्मेदारी फिर से उठा सकते हैं।

17 मैच के बाद फिर करेंगे कप्तानी

पिछले साल चेन्नई की कप्तानी छोड़ने वाले एमएस धोनी 17 मैच के बाद फिर से टीम की कमान संभालते हुए दिख सकते हैं. शनिवार 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. ये मुकाबला चेन्नई के अपने होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. दोपहर में होने वाले इस मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स अपने नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की फिटनेस को लेकर जूझ रही है. हालांकि, यही माना जा रहा है कि गायकवाड़ का इस मैच में खेलना मुश्किल ही नजर आ रहा है.

मैच से एक दिन पहले चेन्नई के बैटिंग कोच माइकल हसी ने इसके संकेत दिए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋतुराज गायकवाड़ की चोट पर अपडेट देते हुए हसी ने कहा कि उनका खेलना इस बात पर निर्भर करेगा कि वो कितनी जल्दी और अच्छे से चोट से उबरते हैं. हसी ने बताया, “गायकवाड़ की कोहनी में अभी भी सूजन है और शुक्रवार की शाम प्रैक्टिस सेशन में वो बल्लेबाजी करेंगे, जिसके बाद फैसला लिया जाएगा.” हसी ने धोनी का सीधे-सीधे नाम लेने के बजाए मजाकिया अंदाज में इशारों-इशारों में कहा कि गायकवाड़ की गैरहाजिरी में एक युवा विकेटकीपर टीम का नेतृत्व कर सकता है.

पिछले सीजन में छोड़ी थी कमान

चेन्नई को 5 बार आईपीएल का खिताब जिताने वाले एमएस धोनी ने करीब 2 साल पहले आखिरी बार टीम की कप्तानी की थी. लीग के सबसे सफल कप्तान धोनी ने आईपीएल 2023 फाइनल में टीम की आखिरी बार कप्तानी की थी और खिताब जीतने के बाद अगले सीजन में ये जिम्मेदारी छोड़कर ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी थी. हालांकि उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. पिछले सीजन में टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी, जबकि इस सीजन के 3 में से 2 मैच में चेन्नई को हार मिली. राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में ही ऋतुराज को चोट लगी थी, जब तुषार देशपांडे की एक गेंद उनकी कोहनी में लगी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here