नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में बुधवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को सात विकेट से मात दी। यूपी वॉरियर्स ने कप्तान मेग लैनिंग की 54 रनों की धमाकेदार पारी और हरलीन देओल के 47 रन की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट पर 154 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लिजेल ली की 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी और लॉरा वोलवार्ड्ट की नाबाद 25 रनों की सहयोगी पारियों की मदद से 20 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर 158 रन बनाकर जीत हासिल की।

यह इस सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स की पहली जीत है। इससे पहले उनके शुरुआती दो मुकाबलों में मुंबई और गुजरात ने उन्हें हराया था। वहीं, यूपी वॉरियर्स अब तक जीत का रिकॉर्ड दर्ज नहीं कर पाई है।