आईपीएल के बीच पापा बने जहीर खान, बेटे का रखा अनोखा नाम

IPL 2025 का रोमांच तो हर मैच के साथ बढ़ ही रहा है. लेकिन, इस लीग के बढ़ते रोमांच के बीच दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ज़हीर खान के लिए खुशी वाली बात ये है कि वो पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी सागारिका घाटगे खान ने बेटे को जन्म दिया है. घर आई इस खुशखबरी के बीच और भी मजेदार बात ये है कि ज़हीर खान ने अपने बेटे का जो नाम रखा है, वो जरा हटके है.

ज़हीर खान बने पिता, बेटे का रखा ये नाम

ज़हीर खान के पिता बनने की जानकारी 16 अप्रैल की सुबह उनकी पत्नी सागारिका घाटगे के इंस्टा पोस्ट से मिली. सागारिका ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- कि उनके घर बेबी बॉय का आगमन हुआ है, जिसका नाम फतेहसिंह खान है.

IPL 2025 में बिजी हैं जहीर खान

ज़हीर खान इन दिनों आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं. इस सीजन वो लखनऊ सुपर जायंट्स के बॉलिंग कोच हैं. आईपीएल 2025 में जहीर खान ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 जीते हैं और 3 हारे हैं. फिलहाल पॉइंट्स टेबल में जहीर खान की टीम 5वें नंबर पर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here