बिहार के सीतामढ़ी जिले में अवैध रूप से प्रतिबंधित मांस ले जा रहे एक युवक पर स्थानीय लोगों ने हमला किया। घटना उस समय हुई जब युवक शाह हुसैन और उसके साथियों ने ऑटो में मांस रखकर शिवहर के मीनापुर बलहा में बेचने के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में परसौनी थाने के परशुरामपुर चौक के पास कुछ लोगों ने इसका विरोध किया।

सूचना मिलते ही करीब 100 लोग मौके पर जमा हो गए और ऑटो को घेर लिया। भीड़ ने युवक और उसके साथियों पर हमला करने की कोशिश की। पुलिस टीम पहुंची तो स्थिति और बिगड़ गई, लोग पुलिस को भी सुनने को तैयार नहीं थे और पुलिस पर हमला कर दिया। इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को चोटें आईं।

आत्मरक्षा में पुलिस ने चार राउंड फायरिंग की, जिससे भीड़ तितर-बितर हो गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को ऑटो से निकालकर थाने ले जाकर सुरक्षित रखा। घटना के बाद हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंचे और नारेबाजी की, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही।