बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र रोहतास जिले के सासाराम में बने मतगणना स्थल पर बुधवार मध्यरात्रि को अचानक एक ट्रक स्ट्रांग रूम परिसर में घुस गया, जिससे हड़कंप मच गया। ट्रक के भीतर जाने की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद कई प्रत्याशियों के समर्थक तनावपूर्ण हो गए और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे। कुछ देर के लिए परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद जिला अधिकारी उदिता सिंह और पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने ट्रक की जांच कराई, जिसमें खाली बक्से पाए गए। डीएम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी पर लाठीचार्ज का आदेश नहीं दिया गया और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

घटना के बाद अफवाह फैली कि स्ट्रांग रूम में ईवीएम बदली जा रही है। इसके चलते सातों विधानसभा क्षेत्रों के कई प्रत्याशी और उनके समर्थक रातभर मतगणना स्थल पर डटे रहे और निष्पक्ष जांच की मांग की।

करगहर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी संतोष मिश्रा ने चुनाव पर्यवेक्षक को लिखित शिकायत सौंपी। काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह ने आरोप लगाया कि उनके समर्थकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। आरजेडी के प्रत्याशी सतेंद्र शाह ने भी ट्रक के परिसर में प्रवेश और समर्थकों पर कथित लाठीचार्ज की जांच की मांग की।

जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। अधिकारियों ने कहा कि स्ट्रांग रूम पूरी तरह सुरक्षित है और मतगणना की प्रक्रिया पारदर्शी तथा निष्पक्ष तरीके से पूरी की जाएगी। चेनारी विधानसभा के आरओ सह एडीएम से भी मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है।