बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने दरभंगा पहुंचे. इस दौरान उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. यहां उनका स्वागत मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग चादर देकर किया गया. प्रदेश अध्यक्ष के इस दौरे को को यादगार बनाने के लिए उन्हें तराजू पर एक रूपये के सिक्के से अपने नेता को तौला गया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जो आम आदमी पार्टी का हाल हुआ वहीं हाल तेजस्वी का होगा.
तराजू के एक पल्ले पर दिलीप जायसवाल बैठे वहीं तराजू के दूसरे पल्ले पर एक रुपये के सिक्के से भरे एक – एक करके कई टोकरी रखी गईं, जब तराजू का पलड़ा बराबर हुआ तब कार्यक्रताओ का उत्साह चरम पर चला गया. नेता भी अपने कार्यकर्ता के इस तरह से स्वागत से काफी खुश दिखाई दिए.
दिलीप जायसवाल को हनुमान जी का एक गदा भी भेंट के किया गया. इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री हरि साहनी के आलावा, नगर विधायक संजय सरावगी, विधायक जीवेश मिश्रा के साथ कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
नेता जी को तोलने में लगे पचीस हजार सिक्के
कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष को तौलने में करीब 25 हजार रूपये के सिक्के लगे हैं. जिन्हें टोकरियों में भरकर रखा गया था. इसमें कई सिक्के 1 रुपये के तो कई सिक्के 2 रुपये के भी शामिल थे.
कार्यकर्ताओं की तरफ से हुए इस स्वागत पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कार्यकर्ताओं ही पार्टी का सबसे बड़ा पूंजी हैं. वही लालू और तेजस्वी पर जमकर बरसे और उसे भ्रष्टाचारी बताते हुए आने वाले समय में बिहार में इनका हाल केजरीवाल जैसा होने की बात कही.
जो हाल केजरीवाल का हुआ वहीं तेजस्वी का होगा
लालू और तेजस्वी पर हमला बोलजे हुए कहा कि तेजस्वी यादव बेरोजगार हैं और बेरोजगार आदमी को कोई काम नहीं रहता है. तो वह गाल बजता है. वही हाल है अभी आपने देखा है, जैसे अरविन्द केजरीवाल भ्रष्टाचार से लिप्त होकर राजनीति कर रहे थे. इसी तरह यहां भी नेता प्रतिपक्ष से लेकर पिता पुत्र तक इसी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है. केजरीवाल का जो हाल हुआ वही हाल इन लोगों का होगा.
उन्होंने कहा कि हमारे युवा वर्ग को राजनीति में आना चाहिए, हम लोगों की अब राजनीतिक उम्र दस बीस साल की बची है. अगर आज युवा वर्ग राजनीति में आते है तो उन्हें अनुभव होगा. वे राजनीति में आकर देश की दिशा और दशा तय कर सकते है.