बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 79.01 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल रहे। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि अब अभ्यर्थी बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
इस परीक्षा में कुल 3,23,313 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 2,55,468 ने सफलता हासिल की। सफल अभ्यर्थियों में 2,54,443 बिहार राज्य के हैं और 1,025 अन्य राज्यों के उम्मीदवार हैं।
अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा नौ जिलों के 19 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई थी। इसमें प्रत्येक प्रश्न का मान एक अंक का था और कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए। परीक्षा की अवधि 150 मिनट थी और इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं की गई। अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक 35 प्रतिशत और आरक्षित श्रेणी के लिए 30 प्रतिशत निर्धारित किया गया था।
बोर्ड अध्यक्ष ने यह भी बताया कि परीक्षा के अंक के आधार पर मेधा सूची तैयार की जाएगी और इसके अनुसार अभ्यर्थियों को बिहार के सरकारी और गैर-सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में डीएलएड पाठ्यक्रम में नामांकित किया जाएगा। नामांकन के दौरान राज्य सरकार के आरक्षण नियम, उर्दू/कला और विज्ञान विषयों के लिए निर्धारित सीटें और अभ्यर्थियों की प्राथमिकताएं ध्यान में रखी जाएंगी।
परीक्षा कब हुई थी
डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहला चरण 26 अगस्त से 13 सितंबर और दूसरा 14 सितंबर से 27 सितंबर तक चला। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में ली गई थी। प्रवेश पत्र 20 अगस्त को जारी किए गए थे और उत्तर कुंजी 11 अक्टूबर को प्रकाशित की गई थी।
परीक्षा पैटर्न
परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ थे। सामान्य हिंदी/उर्दू के 25 प्रश्न थे, गणित के 25, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन के 20-20 प्रश्न, और सामान्य अंग्रेजी के 20 प्रश्न शामिल थे। कुल मिलाकर परीक्षा का स्वरूप उम्मीदवारों की प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षण योग्यता का परीक्षण करने पर केंद्रित था।