बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले मंगलवार को होने वाले मतदान के ठीक एक दिन पहले, पूर्वी चंपारण के चिरैया विधानसभा क्षेत्र में एक विवाद सामने आया। भाजपा प्रत्याशी लालबाबू गुप्ता का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं को नकद देते दिख रहे हैं।
वीडियो के सामने आने के बाद मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पताही थाना में प्रत्याशी और उनके समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। जिला पुलिस मामले की आगे की जांच और आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने के किसी भी प्रयास, नकद वितरण या अवैध गतिविधि पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों को चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा और इससे कानूनी प्रक्रिया का पालन कर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
मतदान शुरू होने में अब 12 घंटे से भी कम समय बचा है, ऐसे में प्रशासन ने पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है और सभी संभावित अनियमितताओं पर नजर रखने के निर्देश जारी किए हैं।