पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला और कहा कि बिहार की जनता पूरी तरह से एनडीए के साथ है। उन्होंने दावा किया कि 11 नवंबर को होने वाले मतदान में एनडीए प्रचंड जीत दर्ज करेगी। तारापुर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने लोगों से अपील की कि वे भारी मतदान करें और विकास, सुरक्षा व स्थिरता के लिए एनडीए को दोबारा सत्ता में लाएं।
विकास और रोजगार पर जोर
सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा शासनकाल में रोजगार, शिक्षा और उद्यमिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम हुआ है। विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, "यह लोकतंत्र है, राजतंत्र नहीं। जनता तय करेगी कि राजा कौन बनेगा, न कि कोई परिवार।" उन्होंने लालू प्रसाद और कांग्रेस परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता अब उनके वादों और इतिहास को भुला नहीं सकती।
आरक्षण और धर्मनिष्ठा का दावा
सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए की सरकार आरक्षण समर्थक है और धर्मनिष्ठ भी। "हम आरक्षण के भी पूजक हैं और कमंडल के भी उपासक," उन्होंने कहा।
कानून-व्यवस्था पर कड़ा रुख
उपमुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर स्पष्ट किया कि अपराधी चाहे किसी भी वर्ग या दल से जुड़े हों, बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि कई जगह अति पिछड़ा और दलित समाज के घरों में राजद के गुंडों ने घुसकर मारपीट की, और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई होगी।
परिवारवादी राजनीति पर हमला
सम्राट चौधरी ने कांग्रेस परिवार पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार का सत्ता तंत्र जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए खतरा है, और बिहार में जनता ही तय करेगी कि किसका शासन होगा।
इस बयान के साथ सम्राट चौधरी ने स्पष्ट किया कि एनडीए की जीत बिहार में स्थिरता, विकास और सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।