लखीसराय निवासी महिमा अविवाहित थीं। सदर थाने क्षेत्र के अतरदह प्रजापति नगर में विनोद गुप्ता के मकान में किराए पर पिछले दो वर्ष से अकेले रह रही थीं और पहले उनके माता-पिता साथ रहते थे। पटना से उनकी नाना नानी और अन्य स्वजन कभी-कभी मिलने आते थे। उनका शव कमरे से सटे हाल में पीठ के बल जमीन पर पड़ा हुआ ही मिला। एक पैर में जूता था और दूसरा बाहर निकला था। कमरे से पुलिस को फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उनका मोबाइल कमरे में मिला है, जिसे पुलिस ने उसे जब्त कर लिया।
जांच की मांग
इधर, घटना की जानकारी के बाद देर शाम पटना से उनकी मौसी पहुंची। मृतका की मौसी ने आज रविवार को SSP राकेश कुमार से मुलाकात कर महिमा की हत्या की आशंका जताते हुए हथियारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एसएसपी से न्याय दिलाने की गुहार लगाई।
पोस्टमार्ट से होगा मौत का खुलासा
पूरे मामले में एसएसपी राकेश कुमार ने बताया की जल संसाधन विभाग की अधिकारी मौत मामले में हत्या और अन्य बिंदु पर जांच की जा रही है। साथ ही मामले में परिजन का बयान लिया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस FSL और अन्य लोगों की मदद ले रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा किया जा सकेगा।