पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए आज 71 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। वहीं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में अब तक पूरी सूची की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। इस बीच जदयू ने कई उम्मीदवारों को अपने चुनाव चिन्ह (सिंबल) से मैदान में उतारने की तैयारी पूरी कर ली है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जदयू के कुछ उम्मीदवारों को सिंबल दिया। इसमें लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा से रामानंद मंडल और मुंगेर जिले के जमालपुर से नचिकेता मंडल शामिल हैं। बेगूसराय जिले की मटिहानी विधानसभा सीट से सिटिंग विधायक राजकुमार सिंह को फिर से पार्टी ने भरोसा दिया, जबकि नालंदा जिले की राजगीर सीट से कौशल किशोर को चुनाव मैदान में उतारा गया।

इसके अलावा जदयू ने हसनपुर से राजकुमार राय, बरौली से मंजीत सिंह, बेलदौर से पण सिंह पटेल, मसौढ़ी से अरुण मांझी, पटना फुलवारी शरीफ से श्याम रजक, गायघाट से कोमल सिंह, कुचायकोट से अमरेन्द्र पांडे, मांझी से रंधीर सिंह, हथुआ से रामसेवक सिंह और आलम नगर से नरेन्द्र नारायण को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।

हालांकि जदयू ने अब तक पूरी सूची की घोषणा नहीं की है, लेकिन चुनावी मैदान में रणनीति स्पष्ट करने के लिए कुछ प्रमुख सीटों पर पार्टी ने भरोसा जताना शुरू कर दिया है। भाजपा और जदयू दोनों ही दल चुनावी तैयारियों में तेजी ला रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में जुटे हैं।