बिहार के पूर्णिया जिले में जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. दबंगों ने दो लोगों को घायल कर दिया. वहीं पीड़ितों ने बताया कि दबंग रंगदारी के लिए दबाव बना रहे थे. रंगदारी नहीं देने पर गोलीबारी की और तीरों से हमला किया. वहीं तीर लगने से दो व्यक्ति घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. पीड़ितों बताया कि पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस से शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पूर्णिया में जमीनी विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं. चंपानगर थाना क्षेत्र एकबार फिर गोलियों की आवाज से थर्रा गया. उपद्रवियों ने ट्रैक्टर से विवादित जमीन पर बनी एक दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं विरोध करने पर 2 व्यक्ति को तीर मारकर घायल कर दिया. घायल दोनों व्यक्ति को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां समुचित व्यवस्था नही होने के कारण परिजन निजी नर्सिंग होम ले गए.
रंगदारी का मामला या कुछ और…
वहीं पीड़ित घायल ने बताया कि यह कोई जमीनी विवाद नहीं हैं, पूरी तरह से रंगदारी का मामला हैं. इसको लेकर पहले भी थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी, मगर कोई कार्रवाई न होने पर फिर इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं इस वजह से दबंगों के हौसले बुलंद हैं.
पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
वहीं गोलीबारी के बाद चंपानगर के मोगलाहा गांव मे दहशत का माहौल हैं. पीड़ित के भाई का कहना है कि आरोपी अपराधी किस्म का हैं, और स्मेक का कारोबार करता हैं. पहले भी आरोपी द्वारा गोली चलाई गई थी, मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस बार अपराधियों ने गोलीबारी के साथ ही तीर से भी हमला किया है. तीर लगने से दो लोग घायल हो गए. हालांकि पीड़ितों की शिकायत के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.