पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार सुबह मुख्य सचिवालय के विभिन्न विभागों का दौरा कर व्यवस्थाओं और कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सचिवालय आने वाले आगंतुकों की सुविधाओं का ध्यान रखने और कार्यालय को व्यवस्थित बनाए रखने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव कोषांग, मंत्रिमंडल कक्ष, वित्त मंत्री का कार्यालय, अतिथि कक्ष सहित अन्य विभागों में व्यवस्थाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को समय पर कार्यालय आने तथा कार्य को बेहतर ढंग से पूरा करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि कार्यालय में अनुशासन बनाए रखना आवश्यक है और सभी काम पूरी संवेदनशीलता के साथ समयबद्ध तरीके से किए जाएँ।
नीतीश कुमार ने परिसर की साफ-सफाई, आकर्षक सजावट और हरियाली बनाए रखने पर भी जोर दिया और पौधारोपण जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिवालय को और अधिक व्यवस्थित एवं सुविधाजनक बनाने की योजनाओं पर काम किया जाए।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, विकास आयुक्त डॉ. एस. सिद्धार्थ, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्दर, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, कुमार रवि, डॉ. चंद्रशेखर सिंह और मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।