मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को मनेर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने मनेर शरीफ में सूफी संत हजरत मख्दूम शाह कमालुद्दीन अहमद यहया मनेरी के उर्स के मौके पर उनकी मज़ार पर चादरपोशी की. मौका हजरत सुल्तानुल मख्दूमीन सय्यिदुना शाह कमालुद्दीन अहमद यहया मनेरी रहमतुल्लाह अलैह के 756वें उर्स मुबारक का था.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान बड़ी दरगाह स्थित उनकी मजार पर चादरपोशी कर राज्य में सद्भाव, समृद्धि, अमन-चैन और खुशहाली कायम रहने की दुआएं मांगी.

मजार पर चादरपोशी और दुआयें मांगी

मनेर शरीफ खानकाह पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने मनेर शरीफ खानकाह के गद्दीनशीं सैयद शाह तारिक सुहरवर्दी ऐनायतुल्लाह फिरदौसी से मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को टोपी और रूमाल भेंटकर उनका अभिनन्दन किया गया.

https://twitter.com/NitishKumar/status/1888553912405495889

इसके बाद मुख्यमंत्री ने आस्तान-ए-हज़रत सुल्तानुल मख्दूमीन सय्यिदुना मखदूम शाह कमालुद्दीन अहमद यहया मनेरी की मजार पर चादरपोशी की एवं दुआयें मांगी.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण तथा उर्स मुबारक में आये श्रद्धालुगण उपस्थित थे.

बिहार के खिलाड़ियों को दी बधाई

वहीं सीएम नीतीश ने उत्तराखंड में खेले जा रहे 38वें नेशनल गेम्स में लॉन बॉल की महिला ट्रिपल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर बिहार की बेटियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. बिहार की महिला टीम- पायल प्रीति, खुशबू कुमारी और निखत खातून ने असाधारण कौशल, धैर्य और समर्पण का प्रदर्शन करते हुए लॉन बॉल में स्वर्ण पदक हासिल किया.

उन्होने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत पर पूरे बिहार को उन पर गर्व है. सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना है.