शिक्षक तबादले पर सीएम नीतीश का बड़ा फैसला, तीन जिलों का विकल्प चुन सकेंगे शिक्षक

शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में किए गए शिक्षकों के स्थानांतरण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मुद्दे पर अहम निर्देश जारी किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि इस प्रक्रिया को लेकर विभिन्न माध्यमों से सुझाव और शिकायतें मिल रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतर-जिला स्थानांतरण से जुड़ी जिन शिक्षकों की समस्याएं हैं, उनसे तीन विकल्प के रूप में जिलों का चयन करवाया जाएगा और फिर उन्हीं जिलों में उनका पदस्थापन किया जाएगा। जिला स्तर पर तबादले का कार्य डीएम की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा किया जाएगा, जिससे शिक्षकों को उनकी पसंद के प्रखंडों या उनके नजदीकी क्षेत्रों में तैनाती मिल सके।

सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षकों से अपील की कि वे किसी प्रकार की चिंता न करें और पूरे मन से राज्य के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here