हटिया-पटना एक्सप्रेस से अगवा कोच अटेंडेंट सुरक्षित बरामद, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

पटना में हटिया-पटना एक्सप्रेस ट्रेन से एक कोच अटेंडेंट का अपहरण कर लिया गया, जिससे रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और रेल सुरक्षा बल सक्रिय हो गए। त्वरित छापेमारी के बाद अपहृत अटेंडेंट को हाथीदह स्टेशन के पास सुरक्षित बरामद कर लिया गया। यह घटना बाढ़ रेल खंड क्षेत्र की बताई जा रही है।

शनिवार को शराब माफियाओं ने ट्रेन के AC बी-5 कोच में तैनात पश्चिम बंगाल निवासी राकेश कुमार को पिस्टल की नोक पर अगवा कर लिया था। बताया जाता है कि बाढ़ खंड से गुजरते समय कुछ अज्ञात लोग उसे ट्रेन से नीचे खींचकर ले गए।

घटना की खबर मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें हरकत में आईं। कड़ी मशक्कत और तेज कार्रवाई के बाद कुछ ही घंटों में राकेश कुमार को सुरक्षित छुड़ा लिया गया। इस दौरान एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here