ईवीएम सुरक्षा में तैनात सिपाही की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक सिपाही मोकामा जिले का रहने वाला हेमंत कुमार था। वह 2018 बैच का सिपाही था। उसके सहकर्मियों का कहना है कि अप्रैल महीने में ही उसकी शादी होने वाली थी। घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर डीएम, एसपी समेत तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहूंच मामले की जांच कर रहे है।