बिहार में राजनेताओं को धमकी मिलने का सिलसिला जा रही है। नीतीश सरकार के मंत्री संतोष कुमार सिंह के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम के सबसे करीबी सांसद संजय यादव को धमकी मिली है। अपराधियों ने संजय यादव से 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। इतना ही नहीं अपराधियों ने रंदगारी की रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है। घटना के बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया। 

थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई
इधर, पीड़ित सांसद संजय यादव ने सचिवायल थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि रविवार को कॉल कर किसी ने 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। पुलिस से अपील हे कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और अपराधियों को गिरफ्तार करे। 

पांच दिन पहले मंत्री संतोष सिंह को दी थी धमकी
बता दें कि 14 जनवरी को नीतीश सरकार के मंत्री मंत्री संतोष सिंह को धमकी दी गई थी । मंत्री से बदमाशों ने कॉल और सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर 30 लाख रुपये की डिमांड की है। इतना ही नहीं रकम नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले बदमाश ने खुद को लाॅरेंस बिश्नोई बताते हुए कि कहा कि जल्दी से जल्दी 30 लाख रुपये भेज दो। नहीं तो जिस तरह बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई, उस तरह तुम्हारा भी हाल होगा। घटना के बाद मंत्री संतोष सिंह ने फौरन बिहार के डीजीपी से इस मामले की शिकायत की थी। डीजीपी विनय कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फौरन जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया थी। इसके बाद पटना पुलिस की टीम ने आरोपी  को यूपी से गिरफ्तार कर लिया था।