पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह के खिलाफ बिहार पुलिस ने मामला दर्ज किया है। उन पर कथित रूप से भड़काऊ बयान देने का आरोप है। पुलिस ने डीजीपी विनय कुमार के आदेश के बाद पटना के साइबर थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

सुनील सिंह के बयान को भड़काऊ बताते हुए प्राथमिकी में बीएनएस की धारा 174, 353, 352, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123(4) और 125 तथा आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत कार्रवाई की गई है।

मीडिया से बातचीत में सुनील सिंह ने दावा किया था कि महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार के कुछ अधिकारी हारने वाले प्रत्याशियों को जिताने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि रिटर्निंग ऑफिसर चुनाव में गड़बड़ी करते हैं तो बिहार में ऐसी स्थिति पैदा होगी जो पिछले चुनावों में नहीं देखी गई। उन्होंने पिछली बार की मतगणना के उदाहरण का भी जिक्र किया।

बयान के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया। अधिकारियों का कहना है कि सुनील सिंह के कथित बयान से लोगों में घृणा और वैमनस्य फैलने की संभावना है, जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की है।