पटना। राजधानी के दानापुर क्षेत्र में रविवार देर रात एक पुराने मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस नयापानापुर 42 पट्टी गांव में घटी।
स्थानीय लोगों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, मकान काफी पुराना था और रविवार की देर रात अचानक इसकी छत ढह गई। हादसे में परिवार के पांच लोग मलबे के नीचे दब गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और ग्रामीणों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर मलबे को हटाने का काम शुरू किया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मृतकों में परिवार के सभी सदस्य शामिल हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और स्थानीय प्रशासन ने मृतक परिवार के परिजनों को राहत देने की व्यवस्था शुरू कर दी है।