पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पाकिस्तान स्थित कुख्यात आतंकवादी शहजाद भट्टी ने धमकी दी है। भट्टी ने सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी कर कहा कि अगर मुख्यमंत्री सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते हैं, तो परिणाम गंभीर होंगे। इस धमकी के बाद बिहार पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की टीमें मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई हैं।

क्या है मामला
घटना 15 दिसंबर की है, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सचिवालय के 'संवाद' कार्यक्रम में नव नियुक्त आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दे रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने एक महिला डॉक्टर से हिजाब हटाने का प्रयास किया। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद राजनीतिक और सामाजिक विवाद खड़ा हो गया, विपक्ष ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा और मुस्लिम संगठनों ने घटना की कड़ी निंदा की।

शहजाद भट्टी कौन हैं
शहजाद भट्टी पाकिस्तान के बलूचिस्तान का रहने वाला कुख्यात आतंकवादी है। वह पहले गैंगस्टर रह चुके हैं और हवाला, सुपारी किलिंग, हथियार तस्करी और सोशल मीडिया पर डर फैलाने के लिए मशहूर हैं। आईएसआई के समर्थन से उन्होंने भारत में आतंक फैलाने की कोशिशें शुरू की हैं। भट्टी का नाम लॉरेंस बिश्नोई और अन्य गैंगस्टरों से जुड़े मामलों में भी सामने आया है।

शहजाद भट्टी ने अपने वीडियो में कहा कि मुख्यमंत्री के पास अभी समय है, उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए और यदि ऐसा नहीं हुआ तो जिम्मेदार संस्थाओं को कड़ी कार्रवाई करनी होगी। बिहार पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने इस धमकी को गंभीरता से लिया है और सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं।

सुरक्षा और जांच
धमकी के बाद राज्य पुलिस ने नीतीश कुमार की सुरक्षा कड़ी कर दी है। केंद्रीय एजेंसियां इस मामले में सोशल मीडिया और आतंकवादी नेटवर्क की जांच कर रही हैं। प्रशासन ने कहा है कि किसी भी संभावित खतरे को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।