मुजफ्फरपुर में हिजाब हटाने की बात पर छात्राओं ने विरोध-प्रदर्शन किया

बिहार के मुजफ्फरपुर में MDDM कॉलेज में परीक्षा के दौरान कथित तौर पर हिजाब हटाने की बात पर छात्राओं ने विरोध-प्रदेर्शन किया। एक छात्रा ने बताया कि परीक्षा देते समय टीचर ने हिजाब हटाकर कान दिखाने के लिए कहा कि ब्लूटूथ तो नहीं लगा है। हमने कान दिखाया, लेकिन उन्होंने हिजाब खोलने के लिए कहा।

मामले में जब MDDM कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. कनुप्रिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बहुत सारी लड़कियों ने अपना परीक्षा से पहले मोबाइल जमा करा दिया था। टीचर जब हिजाब पहनी एक लड़की के पास उसका कान देखने पहुंचे तो उस लड़की ने कान दिखाने से मना कर दिया और गुस्से में बाहर चली गई। जानकारी की मुताबिक उसने असामाजिक तत्वों और पुलिस को खबर की। 

उन्होंने कहा कि कमरे में मौजूद एक अन्य लड़की ने भी इस बात की पुष्टि की है। अगर उस लड़की को टीचर की बात से दिक्कत थी तो वह परीक्षा नियंत्रक को या मुझे इस बारे में शिकायत करती, लेकिन उसने किसी को कुछ नहीं कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here