बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर से सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। रोहतास में अपनी यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आप नीति आयोग की रिपोर्ट देखेंगे तो पाएंगे कि बिहार बेरोजगारी, गरीबी, पलायन आदि में अव्वल है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगभग 20 साल से बिहार को चला रहे हैं और केंद्र में भी भाजपा की सरकार है, लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला सके।
नीतीश कुमार बोलते थे कि विशेष राज्य के दर्जे को लेकर पदयात्रा करेंगे जबकि मौजूदा समय में वे केंद्र में भी सरकार के साथ है। इसलिए बड़ा सवाल है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कब दिलवाएंगे। बिहार में अपराध चरम सीमा पर है, लायन आर्डर ध्वस्त हो चुका है, गरीबों की सुनवाई नहीं हो रही, प्रखंड व थाने पर बिना घूस दिए कोई काम नहीं हो रहा है। बिहार में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एक परीक्षा भी ढंग से नहीं करा पा रहे और बिहार चलाना इनके लिए अब असंभव हो चुका है। मुख्यमंत्री थक चुके हैं और रिटायर्ड अधिकारियों के साथ बिहार चला रहे हैं। इन लोगों के पास ना कोई नया विजन है और ना ही नई सोच है कि कैसे बिहार को आगे लेकर जाए।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा- हमलोग काम में विश्वास करते हैं
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों के पास बहुत काम है। हमलोग काम में विश्वास करते हैं। हम जनता के साथ हैं और जनता के हीं मुद्दों को उठा रहे हैं। सासाराम में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल होने आए तेजस्वी यादव ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग समस्याएं रहती है, जिससे लोग हमें अवगत करा रहे हैं। बिहार से पलायन रोकने, इंडस्ट्री लगाने, बिहार को अव्वल राज्यों में शुमार कराने जैसे ब्लूप्रिंट के साथ जनता के सामने जा रहे हैं और 17 महीने में जो हम लोगों ने काम किया है, उसे लोगों को बता रहे हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग महिलाओं से भी संवाद कर रहे हैं और महिलाओं का कहना है कि महंगाई की मार से घर चलाना मुश्किल हो गया है, बचत नहीं हो पाता, हर चीज महंगी हो चुकी है। जिसको देखते हुए हम लोगों ने निर्णय लिया है कि सरकार बनेगी तो माई बहिन मान योजणा लागू किया जाएगा और 25 सौ रुपए सीधे माताओं बहनों के खाते में जमा होगा।
हमारी सरकार बनने पर 200 यूनिट बिजली फ्री
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि देश भर में सबसे महंगा बिजली बिहार में मिलता है और अब स्मार्ट मीटर से भी लोग परेशान हैं। इसलिए हम लोगों ने तय किया कि 200 यूनिट मुफ्त में बिजली देंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे पड़ोसी राज्य झारखंड में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धा पेंशन 1000 रुपए मिलता है, लेकिन यहां मात्र 400 रुपए है। जिसे बढ़ाकर 1500 रुपए किया जाएगा।
बिहार को नए ब्रांड के बीज की जरूरत
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों ने बिना पेपर लिक के 5 लाख लोगों को नौकरी दी और तीन लाख प्रक्रियाधीन कराए। गांधी मैदान में जहां राजनीतिक रैलियां होती है वहां रोजगार मेला लगता था, लेकिन आज छात्रों को पीटा जा रहा है। कोई वर्ग इस मौजूदा सरकार से खुश नहीं है। अगर एक हीं ब्रांड का बीज एक खेत में बीस सालों तक रोपियेगा तो जमीन भी खराब हो जाएगी और फसल भी। अब बिहार को नए ब्रांड का नए बीज लगाने की जरूरत है ताकि फसल भी अच्छी हो और आने वाले नस्लों का भविष्य भी बेहतर हो।