जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड में बुधवार की दोपहर बाद एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली बस को टक्कर मार दी। इससे बस में सवार टैलेंट शॉर स्कूल के 25 से तीस बच्चे बाल-बाल बच गए। हालांकि घटना में स्कूल के 14 बच्चे घायल हो गए, जिनमें से कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, रोजाना की तरह टैलेंट शॉर स्कूल की बस बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। तभी लक्ष्मीपुर प्रखंड के कोहबरवा-झाझा मुख्य मार्ग स्थित सौनदीपी गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने स्कूली बस में सामने से टक्कर मार दी और फरार हो गया।
चश्मदीदों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि हादसे में बस पर सवार 14 बच्चे घायल हो गए। वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को कुछ दूर पर छोड़कर मौके से फरार हो गया।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना लक्ष्मीपुर थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर लक्ष्मीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को स्थानीय लोगों के मदद से अस्पताल पहुंचाया। उनमें से कुछ को लक्ष्मीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कुछ का आसपास के निजी क्लिनिक में इलाज कराया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि घटना के बाद सर्वप्रथम सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।