भागलपुर के पीरपैंती से विधायक ललन पासवान ने भाजपा छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सदस्यता ग्रहण कर ली है। उन्होंने पटना में राबड़ी देवी के आवास पर पार्टी की सदस्यता राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के हाथों ली। पीरपैंती में पहुंचने पर राजद कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

सदस्यता ग्रहण के बाद ललन पासवान ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दल दलित और अतिपिछड़ा वर्ग विरोधी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा में सामंतवादी विचारधारा का वर्चस्व है और दलित, पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग की आवाज दबाई जाती है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ही इन वर्गों के विकास की सही दिशा तय कर सकते हैं।

ललन पासवान ने कहा, “भाजपा वोट हासिल करने के लिए समाज को हिंदू-मुस्लिम में बांटती है। मुझे भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी थी कि दलित और पिछड़ा वर्ग की बात करेंगे तो राजनीति से बाहर कर दिया जाएगा। यह दल गरीब और दलित विरोधी है। इसलिए हमने तीन साल पहले से राजद में शामिल होने का निर्णय लिया।”

विधायक ने महागठबंधन की आगामी जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि 14 तारीख को तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और भाजपा को दलित और पिछड़ा विरोधी रवैये के लिए सबक मिलेगा।