पटना। बिहार में पहले चरण के चुनावी नामांकन का शुक्रवार आखिरी दिन है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सभी घटक दलों ने अपनी उम्मीदवार सूची जारी कर दी है और 60 प्रतिशत से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भी भर दिया है।
वहीं महागठबंधन में सीट बंटवारे का फार्मूला अभी तय नहीं हो पाया है। कांग्रेस ने इस बीच 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। राजद ने भी अपने पुराने विधायकों के साथ कुछ नए चेहरों को उम्मीदवार बनाया है, लेकिन अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि वह कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। वामपंथी दलों के लगभग 80 प्रतिशत प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भर दिया है।
सूत्रों का कहना है कि कई सीटों पर कांग्रेस और राजद के बीच अभी भी पेंच फंसा हुआ है। कांग्रेस इस बार 2020 विधानसभा चुनाव की तरह लगभग 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, जबकि राजद और वामदल उसे इतनी सीट देने के लिए तैयार नहीं हैं। वहीं वीआईपी लगातार डिप्टी सीएम के पद के लिए दबाव बना रही है।
अभी तक सामने आए फॉर्मूले के अनुसार इंडिया गठबंधन में राजद को लगभग 136 सीटें, कांग्रेस को 61, वामदल को 31 और वीआईपी को 15 सीटें मिलने का अनुमान है।