सीवान। बसंतपुर थाना क्षेत्र के खोड़ीपाकड़ गांव में मंगलवार को हथियारबंद छह नकाबपोश अपराधियों ने मनमोहित ज्वेलर्स की दुकान पर धावा बोलकर करीब 18 लाख रुपये के सोने और चांदी के गहने लूट लिए। अपराधियों ने मौके पर पांच राउंड हवाई फायरिंग की और बाइक से फरार हो गए।
दुकानदार सुमित कुमार ने बताया कि वह दुकान पर एक ग्राहक से बातचीत कर रहे थे, तभी छह अपराधी अचानक बाहर और अंदर फैल गए। दो सड़क पर, दो मुख्य गेट पर और दो दुकान के अंदर हथियार लेकर खड़े हो गए। उन्होंने गहने सौंपने की धमकी दी और विरोध करने पर गोली मारने की चेतावनी दी। भय के माहौल में अपराधी गहने लेकर फायरिंग करते हुए भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही सारण रेंज के डीआईजी नीलेश कुमार, सीवान के प्रभारी एसपी विक्रम सिहाग और महाराजगंज एसडीपीओ अमन कुमार समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, लेकिन स्थानीय व्यापारी और आम लोग दहशत और नाराज़गी व्यक्त कर रहे हैं।
यह घटना कुछ दिन पहले रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी बाजार में हुई दिनदहाड़े ज्वेलर्स लूट की याद ताजा कर देती है। उस समय पुलिस ने 24 घंटे में अपराध का उद्भेदन करने का दावा किया था, लेकिन व्यवसायियों ने इसे संदेहास्पद बताते हुए विरोध किया था। लगातार बढ़ रही लूट और फायरिंग की घटनाओं ने पुलिस की “तत्काल कार्रवाई” और “सख्त निगरानी” के दावे की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा कर दिया है।
बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी पहले ही कह चुके थे कि “अब अपराधी अपराध करने की हिम्मत नहीं कर पाएंगे”, लेकिन सीवान में बढ़ते अपराध इस दावे को चुनौती दे रहे हैं। स्थानीय लोग अब खुलेआम सवाल उठा रहे हैं, “कहां है पुलिस गश्त? सुरक्षा क्यों नदारद है? व्यापारी और आम लोग कब तक ऐसे हमलों का सामना करते रहेंगे?”