बिहार के मुजफ्फरपुर ज़िले में देर रात घटी एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। मोतीपुर के वार्ड नंबर-13 में एक घर में कथित तौर पर शॉर्ट सर्किट से भीषण आग भड़क उठी, जिसमें एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जलकर मौत हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं और अस्पताल में उनका इलाज जारी है।

सूचना के अनुसार, आग लगने के समय घर के सभी सदस्य गहरी नींद में थे, जिससे किसी को सुरक्षित बाहर निकलने का अवसर नहीं मिल पाया। चंद मिनटों में आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।

आसपास के लोगों ने लपटें उठती देख मदद के लिए पुकार लगाई और आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन तेज़ी से फैल रही आग को काबू करना मुश्किल साबित हुआ। स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया।

हादसे में ललन साह, उनकी मां, पत्नी और दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। इस त्रासदी से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

घटना पर डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि आगजनी में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।