अमदाबाद (कटिहार)। विकास कार्यों में लापरवाही का एक और उदाहरण रघुनाथपुर क्षेत्र में सामने आया है। मुजवर मध्य विद्यालय से पश्चिम बंगाल सीमा तक जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सड़क पर न तो पुलिया का काम पूरा हो सका है और न ही संपर्क पथ की बाधाएं हटाई गई हैं। सड़क के बीचोबीच लगा बिजली का खंभा राहगीरों के लिए परेशानी और खतरे का कारण बना हुआ है।

यह मार्ग बैरिया पंचायत को पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत से जोड़ता है और रोजाना सैकड़ों लोग इसी रास्ते से गुजरते हैं। इसके अलावा यह सड़क बैरिया और आसपास के गांवों के लिए पश्चिम बंगाल से संपर्क का अहम माध्यम है। बावजूद इसके अधूरे निर्माण और अव्यवस्थाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

जानकारी के अनुसार, पुलिया का निर्माण 189.87 लाख रुपये की लागत से निकेश कुमार कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है। 26.30 मीटर लंबी इस पुलिया के कार्य को पूरा करने की समयसीमा 10 मार्च 2025 तय की गई है, लेकिन फिलहाल निर्माण अधूरा पड़ा है।

दुर्घटनाओं का बढ़ता खतरा
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया के एप्रोच रोड का काम अधूरा होने के कारण आए दिन वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं, संपर्क पथ के बीच में खड़ा बिजली का खंभा गंभीर दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है। खंभे के चारों ओर मिट्टी और पत्थर डालकर रास्ता समतल कर दिया गया है, जिससे खतरा और बढ़ गया है।

कम ऊंचाई पर लटके बिजली तार
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सड़क के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन की ऊंचाई महज आठ फीट है, जो तय मानकों से काफी कम है। इससे बड़े वाहनों के गुजरने में दिक्कत होती है और हादसे की आशंका बनी रहती है।

शेख करीम, शेख इस्तेखार, शेख हसन, विक्रम कुमार, सावन कुमार, शेख नजीबुल आलम और शेख जलील सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अधूरे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाए और सड़क के बीच लगे बिजली के खंभे को हटाकर सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया जाए।