पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटना स्थित नवीन पुलिस केंद्र में 700 क्षमता वाले पुरुष सिपाही बैरक और केंद्रीकृत रसोई-सह-भोजनालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए तैयार की गई आधुनिक सुविधाओं का निरीक्षण भी किया और नई व्यवस्थाओं की गुणवत्ता की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नए पुलिस केंद्र के विकसित होने से पटना पुलिस को अपने कर्तव्यों के निर्वहन में काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने बताया कि केंद्रीकृत रसोई से पुलिस बल को स्वच्छ, पौष्टिक और किफायती भोजन उपलब्ध होगा। एक साथ बड़ी संख्या में भोजन तैयार करने की क्षमता से समय और संसाधनों की बचत होगी। इस परियोजना से लगभग 120 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार भी मिलेगा।

नवीन पुलिस केंद्र में प्रशासनिक भवन, महिला पुलिस बैरक, पुरुष सिपाही बैरक, भोजनालय, पार्किंग शेड, वाहन स्टैंड, शौचालय, गार्ड रूम और अन्य आधारभूत संरचनाओं का विकास किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पुलिस बल के कल्याण और सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार प्रयास कर रही है। नई व्यवस्थाओं से पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और वे और अधिक दक्षता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकेंगे। सरकार का उद्देश्य है कि पुलिस व्यवस्था को मजबूत कर कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाए।