श्रीनगर। बिहार में एक मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब हटाने की घटना पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने इस कृत्य को "अफसोसनाक" बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के खिलाफ हैं।

उमर अब्दुल्ला ने कहा, "चुनाव के दौरान भी पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक महिला मतदाता का बुर्का उतरवाया था, जो एक अफसोसनाक घटना थी। वर्तमान मामले में भी वही स्थिति है।" उन्होंने यह भी कहा कि पहले नीतीश कुमार को धर्मनिरपेक्ष नेता के रूप में देखा जाता था, लेकिन इस घटना ने उनकी असलियत सामने ला दी है।

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि किसी भी महिला की धार्मिक पहचान और व्यक्तिगत पसंद का सम्मान किया जाना चाहिए। ऐसे कृत्य समाज में गलत संदेश देते हैं और इसे गंभीरता से देखा जाना चाहिए।