गर्मी के कारण बिहार में स्कूल खोलना खतरनाक; पटना में बढ़ाई गई गर्मी छुट्टी

बिहार में अभी तक मानसून का प्रवेश नहीं हुआ है, जिस वजह से पटना में अभी भी तापमान 45 डिग्री छू रहा है। ऐसे में इस झुलसाने वाली गर्मी में बच्चों का स्कूल जाना खतरा से खाली नहीं है। पटना समेत कई जिलों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट अभी भी जारी है। लू लगने से बीमार पड़ने वाले लोगों में कमी नहीं हो रही है। ऐसे में पटना में प्रचंड गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार तक सभी स्कूल को बंद करने की अवधि को शनिवार तक बढ़ा दिया है। पटना डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने 19 जून तक सभी स्कूल में आठवीं कक्षा तक अवकाश घोषित किया था। अब आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए इस अवधि को बढ़ाकर 22 जून कर दिया है। यानी शनिवार तक वर्ग 8 तक के बच्चों के लिए    विद्यालय बंद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here