पटना। पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही खनन विभाग की टीम पर बालू माफियाओं ने देर रात हमला कर दिया। इस हमले में एक सैप जवान की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, काब गांव के पास खनन विभाग की टीम अवैध बालू लदे वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक ट्रैक्टर को रोककर जाँच की गई, जिसमें पता चला कि वह अवैध बालू ले जा रहा था। जब टीम ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले जा रही थी, तभी ट्रैक्टर चालक और उसके साथी सैप जवानों पर टूट पड़े।
मारपीट के बाद आरोपी स्कॉर्पियो लेकर भागते समय जानबूझकर जवानों को कुचल दिया। घायल जवानों को तुरंत पीएमसीएच पटना पहुंचाया गया, जहां दुखहरन पासवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दूसरा गंभीर रूप से घायल जवान लक्ष्मण सिंह का इलाज जारी है।
पुलिस ने स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया है, लेकिन सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बालू माफिया खुलेआम अवैध खनन कर रहे हैं और सुरक्षा कर्मियों पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।