पटना के बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र के करमौर गांव में एक किशोर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सुजीत कुमार (14 वर्ष) के रूप में हुई है। किशोर का शव गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर एक गड्ढे में पाया गया। शव के गले पर धारदार हथियार से गहरे जख्म के निशान मिले हैं, जो हत्या की पुष्टि करते हैं।
परिजनों ने बताया कि सुजीत गुरुवार देर शाम से लापता था। उसकी खोज में पूरे गांव में तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जांच के दौरान, गांव में रहने वाली एक लड़की पर संदेह जताया गया, जिससे सुजीत की बातचीत होती थी। इसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचित किया।
घटना के करीब बीस घंटे बाद शुक्रवार शाम को सुजीत का शव करमौर गांव के बाहर गड्ढे से बरामद हुआ। परिजनों का आरोप है कि पहले किशोर के साथ मारपीट की गई और बाद में धारदार हथियार से उसका गला रेतकर हत्या की गई।
एसडीपीओ-1 आनंद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।