पटना में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां खुसरूपुर थाना क्षेत्र के हरदासबीघा के पास एक आठ साल की मासूम बच्ची की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना रविवार की शाम करीब सात बजे की है, जब बच्ची सड़क पार कर रही थी और तभी एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद भी चालक ने गाड़ी नहीं रोकी, बल्कि बच्ची वैन में फंस गई और चालक उसे घसीटते हुए करीब 10 किलोमीटर तक ले गया। इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है।
शादी समारोह में आई थी मासूम
जानकारी के मुताबिक, मृत बच्ची की पहचान सुहानी कुमारी के रूप में हुई है, जो अपने मामा की शादी में ननिहाल आई हुई थी। शादी की तैयारियों के बीच वह सड़क पार कर रही थी कि तभी तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उसे कुचल दिया। चश्मदीदों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्ची वैन में फंस गई, लेकिन इसके बावजूद चालक ने वाहन नहीं रोका और तेजी से भाग निकला।

बैरिकेडिंग कर पकड़ा गया आरोपी
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पिकअप वैन को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चालक रफ्तार बढ़ाकर फरार हो गया। इसके बाद घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। सालिमपुर थाना क्षेत्र में घंसूरपुर के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग कर वैन को रोक लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मासूम बच्ची की अचानक हुई मौत से शादी का माहौल मातम में बदल गया। घर में जहां कुछ ही देर पहले खुशी और हंसी-ठिठोली चल रही थी, वहां घटना के चीख-पुकार सुनाई देने लगी। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, खासकर मां और पिता सदमे में हैं। बच्ची को आज सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेजा गया, जहां परिजनों की करुण चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।
आरोपी पर होगी सख्त कार्रवाई
खुसरूपुर थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पिकअप वैन के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी चालक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।