बिहार में 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई 16 दिन लंबी मतदाता अधिकार यात्रा का 1 सितंबर को पटना में समापन हुआ। समापन के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हल्के-फुल्के अंदाज में नजर आए। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने समर्थकों और भांजे के साथ चुनावी गीत पर थिरकते दिख रहे हैं। यह वीडियो राजधानी के जेपी गंगा पथ पर शूट किया गया बताया जा रहा है।
वीडियो में समर्थक उन्हें डांस स्टेप समझाते नजर आते हैं और तेजस्वी भी उत्साह से उन स्टेप्स को अपनाने की कोशिश करते हैं। हालांकि पूरी तरह तालमेल न बिठा पाने के बावजूद वे माहौल का आनंद लेते हुए डांस करते हैं। गाना खत्म होने पर तेजस्वी को यह कहते सुना गया कि “हम मोदी जी को नचाते हैं”, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने “लालू प्रसाद जिंदाबाद” और “तेजस्वी भैया जिंदाबाद” के नारे लगाए।
इससे पहले यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने विभिन्न जिलों में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान को तेज किया।