बरौली (बिहार)। जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने गुरुवार देर शाम बरौली बाजार में रोड शो के दौरान प्रेस वार्ता में बिहार की मौजूदा और पूर्व विपक्षी सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अब “बिहार को सोने की लंका” बनाने की बात भी कर सकते हैं, लेकिन पिछले 18 वर्षों में उनकी सरकार रोजगार देने में विफल रही।
किशोर ने आरोप लगाया कि पिछले 78 वर्षों में बिहार में केवल 26 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिली, जबकि तेजस्वी यादव की 18 साल की सरकार में रोजगार के अवसर पैदा नहीं किए जा सके। उन्होंने कहा कि घर-घर सरकारी नौकरी देने के दावे सिर्फ जनता को भ्रमित करने का प्रयास हैं, लेकिन लोग अब इनके जाल में नहीं फंसेंगे।
उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि वे एनडीए को हटाने और “जंगलराज” लौटाने के खिलाफ सजग रहें। किशोर ने कहा कि बिहार में अब जन सुराज की नई व्यवस्था स्थापित होगी, जो रोजगार और सुधार के अवसर प्रदान करेगी।
त्योहारों के दौरान बढ़ती भीड़ और बिहार आने वाली ट्रेनों को रोकने के मामलों पर भी उन्होंने निशाना साधा। किशोर ने चेताया कि अगर लोग अपने बच्चों के भविष्य के प्रति सजग नहीं हुए, तो उन्हें गुजरात और महाराष्ट्र जाकर मजदूरी करनी पड़ेगी।
उन्होंने बताया कि जो प्रवासी बिहार लौट रहे हैं, वे जन सुराज की सरकार बनाने के संकल्प के साथ आए हैं, इसी वजह से सरकार डर रही है और ट्रेनें रोक रही है। किशोर ने लोगों से कहा कि वे इस बार सुधार और रोजगार के लिए वोट दें, ताकि किसी को बाहर जाकर रोज़गार की तलाश न करनी पड़े।