कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे कई छात्राओं के साथ बातचीत करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने बिहार की वर्तमान सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि जनता अब बदलाव की चाह रखती है। उन्होंने विशेष रूप से युवा वर्ग को निर्णायक बताते हुए कहा कि इस बार युवा ही चुनाव के नतीजे तय करेंगे।
राहुल गांधी ने नीतीश कुमार सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने बिहार को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं और युवाओं के पास रोजगार और अवसर नहीं हैं। उन्होंने शिक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि स्कूलों से लेकर विश्वविद्यालयों तक अव्यवस्था फैल चुकी है, पेपर लीक आम हो गए हैं और विश्वविद्यालयों में आरएसएस समर्थक कुलपति नियुक्त किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी उन्होंने गंभीर चिंता जताई। राहुल ने कहा कि अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं की कमी है, डॉक्टरों की भारी कमी है और गरीबों को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। उनका कहना था कि नीतीश सरकार ने न तो स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत किया और न ही रोजगार सृजन में कोई ठोस कदम उठाया।
वीडियो के दौरान राहुल गांधी ने नई पीढ़ी की उम्मीदों पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह युवा वर्ग सत्य और अहिंसा में विश्वास करता है और भारत को न्यायपूर्ण और बेहतर भविष्य की ओर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि जनरेशन-जेड में करुणा और साहस है, जो देश को सही दिशा में ले जाएगा।
बिहार चुनाव को लेकर राहुल ने कहा कि कांग्रेस दलितों, आदिवासियों, अति पिछड़ों और मुसलमानों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि देश की संपत्ति केवल कुछ गिने-चुने लोगों के हाथ में नहीं रहनी चाहिए। यह वीडियो ऐसे समय आया है जब बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है। पहला चरण 6 नवंबर को संपन्न हो चुका है और मतगणना 14 नवंबर को होगी।