बिहार। नवादा से पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव, जो हाल ही में नाबालिग से रेप के मामले में बरी हुए हैं, ने विवादित बयान देकर तेजस्वी यादव पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि “वोट पाने के लिए तेजस्वी यादव जाति का ज़िक्र करते हैं, लेकिन उनकी शादी किसी और जाति में हुई। अगर किसी यादव की बेटी से तेजस्वी ने शादी की होती तो यादव समाज की किसी लड़की का भला होता। हरियाणा-पंजाब से लाने की क्या जरूरत थी।”
इस बयान के बाद रालोद ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। पार्टी के नेता कौशल यादव ने इसे शर्मनाक करार देते हुए कहा कि राजबल्लभ आस्तीन के सांप हैं। उन्होंने बताया कि राजबल्लभ ने लालू यादव की छाया में रहते हुए अब उनकी बहू के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। इस बयान के विरोध में नवादा में राजद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राजबल्लभ यादव का पुतला दहन किया। राजद जिला अध्यक्ष रेनू सिंह ने कहा कि महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कौशल यादव, जो हाल ही में आरजेडी में शामिल हुए हैं, हिसुआ से 2005 और 2010 में जेडीयू के टिकट पर विधायक रह चुके हैं और यादव समाज में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है।
बता दें कि जेल से रिहा होने के बाद राजबल्लभ यादव ने राजद से दूरी बना ली है। उनकी पत्नी विभा देवी, जो 2020 में आरजेडी के टिकट पर नवादा से विधायक चुनी गई थीं, 22 अगस्त को गयाजी में मोदी की रैली में मंच पर नजर आई थीं। इससे उनके बीजेपी और जेडीयू के साथ जुड़ने की अटकलें तेज हुई हैं।
राजबल्लभ यादव नवादा से तीन बार विधायक रह चुके हैं और कभी लालू यादव के करीबी माने जाते थे। साल 2015 में नाबालिग से रेप के आरोप में उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी, लेकिन उसी साल हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में उन्हें और पांच अन्य आरोपियों को बरी कर दिया।