राजेश कुमार ने माना कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा, लेकिन इसके पीछे कई कारण हैं। उन्होंने बताया कि समीक्षा बैठक में सीट-दर-सीट हार के कारणों पर विस्तार से चर्चा हुई और सभी उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया। बैठक शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि वह अभी दिल्ली में हैं और शीर्ष नेताओं के साथ बिहार के लिए आगामी रणनीति पर काम कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस बिहार में सक्रिय विपक्ष की भूमिका निभाएगी और सरकार को घेरने का काम करेगी।
राजेश कुमार ने अफवाहें फैलाने वालों को चेतावनी दी और कहा कि विरोधियों की चाल विफल होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे और जब तक पार्टी चाहती है, इस जिम्मेदारी को निभाएंगे।