बिहार। गणतंत्र दिवस के मौके पर सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र स्थित आदर्श उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, अभुआड़ में एक शिक्षक पर पाकिस्तान और उसके संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के समर्थन में आपत्तिजनक नारे लगाने का आरोप लगा है।

विद्यालय में मचा हड़कंप
सोमवार को विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह चल रहा था। इसी दौरान, शिक्षक मोहम्मद मंसूर आलम पर आरोप है कि उन्होंने ‘जिन्ना जिंदाबाद’ सहित पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। इससे समारोह में मौजूद छात्र-छात्राओं में भय और भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जानकारी मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

प्रधानाध्यापक की शिकायत पर कार्रवाई
विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनंजय तिवारी ने किशनपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि शिक्षक का यह कृत्य विद्यालय की गरिमा को ठेस पहुंचाने के साथ-साथ देश की संप्रभुता और संविधान के विरुद्ध है। प्रधानाध्यापक की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।

छात्रों की गवाही पर गिरफ्तारी
पुलिस ने छात्रों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त की। इसके आधार पर किशनपुर थाना कांड संख्या 24/26 दर्ज की गई और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

पुलिस और शिक्षा विभाग की जांच जारी
सुपौल के पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने बताया कि उपलब्ध साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर तत्काल कार्रवाई की गई और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। वहीं, शिक्षा विभाग भी सक्रिय हो गया है और शिक्षक के आचरण की विभागीय जांच की तैयारी की जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों और अभिभावकों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।