पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने हाल ही में अपने पिता के किडनी डोनेशन को लेकर उठ रही आलोचनाओं पर कड़ा जवाब दिया है। रोहिणी ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया कि जो लोग लालू यादव के नाम पर विवाद खड़ा कर रहे हैं, उन्हें पहले जरूरतमंदों को किडनी देने की पहल करनी चाहिए।

रोहिणी ने विशेष रूप से राज्यसभा सांसद संजय यादव और उनके समर्थकों पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जो लोग सिर्फ एक बोतल खून देने में हिम्मत खो बैठते हैं, वे दूसरों को किडनी डोनेशन पर उपदेश देने का अधिकार नहीं रखते।

उन्होंने कहा, “जो लोग लालू जी के नाम पर कुछ करने की बात करते हैं, उन्हें झूठी सहानुभूति दिखाने के बजाय अस्पताल में अपनी अंतिम सांसें गिन रहे उन गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए, जिन्हें वास्तव में किडनी की आवश्यकता है। लालू जी के नाम पर किडनी डोनेशन का असली संदेश यही है।”

रोहिणी ने कहा कि जो लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और हरियाणवी समुदाय के कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं, उन्हें पहले खुद अपनी पहल दिखानी चाहिए। उन्होंने चुनौती दी कि वे मंच पर खुलकर बहस करें और जरूरतमंदों के लिए किडनी देने का उदाहरण पेश करें।

इस बयान के बाद राजनीतिक और सोशल मीडिया गलियारों में रोहिणी आचार्य की आलोचना और समर्थन दोनों ही तेजी से फैल रहे हैं।