पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में अंदरूनी मतभेद अब सार्वजनिक हो रहे हैं। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने नेतृत्व की कार्यशैली और उसके निकट सहयोगियों पर तीखे आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि लालू प्रसाद यादव की सामाजिक न्याय की विरासत उन लोगों के हाथों में चली गई है, जो विरोधी ताकतों के इशारे पर पार्टी को कमजोर करने का काम कर रहे हैं।
रोहिणी आचार्य ने इस बयान के साथ आज पटना में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के संदर्भ में चिंता जताई। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि पार्टी के असली लालूवादी, जो हाशिए पर खड़े समाज और वंचितों के हित के लिए निस्वार्थ भाव से संघर्ष करते रहे हैं, आज मौजूदा नेतृत्व की कार्यप्रणाली देखकर चुप नहीं रह सकते।
असली लालूवादी बनाम 'घुसपैठिए'
रोहिणी ने आरोप लगाया कि पार्टी की कमान फिलहाल ऐसे लोगों के हाथों में है, जिन्हें लालूवाद को खत्म करने का टास्क दिया गया है। उनका कहना है कि पार्टी के असली उद्देश्य-जनता के हक और वंचितों के अधिकार—इन साजिशकर्ताओं के नियंत्रण में कमजोर पड़ गए हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “जो वास्तव में लालूवादी होगा, जिसने हाशिए पर खड़े लोगों के लिए संघर्ष किया, वह मौजूदा पार्टी की हालत पर सवाल उठाएगा। पार्टी की असली कमान आज फासीवादी विरोधियों के एजेंटों के हाथों में है, जो लालूवाद को तहस-नहस करने के लिए सक्रिय हैं। ये लोग अपने नापाक इरादों में सफलता हासिल कर रहे हैं।”
रोहिणी ने नेतृत्व से आग्रह किया कि सवालों का सामना करें और पार्टी हित, लालूवाद और तर्कसंगत जवाब देने की जिम्मेदारी निभाएं। अगर नेतृत्व चुप रहता है, तो यह स्पष्ट करता है कि साजिशकर्ताओं के साथ मिलीभगत है।